Monday, March 23, 2015

अंतीम राह

चित्र गुगल से साभार


अंतहीन सफर
अपने ही सायों के सिरों तक 
बिफरे हुये आकाश के आइनों में
वेदनाओं के पत्थर की सिरा पर

फुट रहे थे झरने आखों से
थकी हुई थी इच्छाऐ
समय था बेबस 
उम्र के ढलान पर

साझं के
सन्नाटो की दुविधा में
टुटे निर्मोही रिश्ते कंधो पर लादे
मंजिलों को तरसे टूटी दिवारें

आस्थाएं निराशाये
पल पल ओझल पडावो में
दूर तक फैले आंसुओ की झील
एकाकी निर्जन सपने उलझाये

साँझ 
धीरे धीरे गगन से उतरती हुई
अदृष्य को गढती गिले गालों पर 
निर्जीव मन में  सृजन करता गरल

टुटे हुये मन की छटपटाहट .......



Sunday, March 15, 2015

मौन

चित्र इन्टरनेट से साभार





अजनबी आवाजों की
मृगतृष्णा मे
जब मन हो जाएगा नम ।।
खो जाएँगे हवाओं में
फासलों को समेट कर
जब वक्त हो जाएगा कम ।।
मौन
मुझसे बना अपरिचित
जब आँखे तुम्हारी होगी नम ।।







Friday, March 13, 2015

आँसु




चित्र गुगल से साभार


 एक तीखी सी चुभन  
सूनी सी रातों में  
बीते हुए लम्हों की 
कसक और
एक आँसू ।

एक तीखी सी चुभन  
उम्मीद से बँधी साँसों में
एक शिकन की 
रेखा और
एक आँसू ।




Thursday, March 12, 2015

रचना 3

अपना ही
अंतिम सफर महसूस किया है
एक और जन्म की दौड में
पर
विलक्षण
मेरी आत्मा
विनम्र और सर्वशक्तिमान
अपने स्थिर द्वार पर
मौन !!!
चित्र गुगल से साभार


उम्र
परछाइयो के
अभाव में
बोझिल कदमों से
घुट कर भीतर
मौन
ढलती
अधुरी यादों में
बह गए



Monday, March 9, 2015

परिचय

-----------------------------------------------------


गोविंद प्रसाद ओझा
उम्र 57 वर्ष
शिक्षा एम. ए. 
पता : सेक्टर 4 ए 11,
कुडीभगतासनी हाउसिंग बोर्ड,
जोधपुर 342005 (राजस्थान)
मो.नं. 09772344555
ई-मेल:govindprasad.oza@gmail.com
http://govindprasadoza.blogspot.in












Thursday, March 5, 2015

रचनाऐ 2

चूडियों की खनक
बन्द हो गई
अपने सवालों के तलाश में
खो जाने के सफर में
मन मजबूर
यादों के भंवर में
गुजरते वक्त की
आवाजे
उदास मेरी देह
अदृश्य परछाइयों की तरह
जलती लपटों के स्पर्श से
आग के पास रखी
अस्पर्श राख



दर्द भरे
चुभते आग के तीरों से
छुआ है
'तुम्हारे'
अहम के तपते अंगारों को
मायूसी में
उम्मीद की तरह
सपनों की अदला बदली में
आसुओं से
गलना सिख लिया